प्रथम श्रेणी से पास हुए बलिया के मतदाता नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, डीएम-एसपी रहे गतिशील

बलिया। जिले के 12 निकायों के 125 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में 56.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला.

बलिया। जिले के 12 निकायों के 125 मतदान केंद्रों पर गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में 56.17 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. इसके साथ ही सभी 12 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के 134 और पार्षद पद के 815 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया, जो 13 मई को मतगणना के बाद खुलेंगी.

जिले की दो नगर पालिकाओं बलिया व रसड़ा के अलावा चितबड़ागांव, बिल्थरारोड, नगरा, रतसरकलां, सिकंदरपुर, मनियार, बांसडीह, रेवती, सहतवार, बैरिया नगर पंचायत में एक-एक पिंक बूथ व सेल्फी प्वाइंट बनाया गया. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सभी निकायों को 16 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा गया है.

यह भी पढ़े - बलिया : डीएम के निर्देश पर जांच विकास कार्यो की जांच को गांव में धमकी टीम, परत-दर-परत खुली सच्चाई

जिले के 53 मतदान केंद्र संवेदनशील, 60 अति संवेदनशील और 12 अति संवेदनशील प्लस की सूची में थे। सुबह सात बजे से 423 बूथों पर मतदान शुरू हो गया। यहां 3 लाख 46 हजार 737 मतदाता थे, लेकिन मतदान 56.17 फीसदी ही हुआ। नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार और एसपी राजकरन नैय्यर लगातार चक्कर लगाते रहे।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले बलिया नगर स्थित सभी बूथों का निरीक्षण किया. उसके बाद बैरिया, सिकंदरपुर, बांसडीह, सहतवार, रेवती, चितबरगांव, मनियार, नगरा और रतसर कलां गए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी बूथों पर जाकर वहां हो रहे मतदान का जायजा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान में लगे कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनसे बातचीत की. पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की सतर्कता से जिले में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कई बार संवेदनशील बूथों का दौरा कर वहां चल रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते रहे. मतदान के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने आने की अपील करते रहे. उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई बार भीड़भाड़ वाली जगहों का निरीक्षण किया और जहां भी भीड़ दिखी उन लोगों को घर जाने की हिदायत देते रहे. कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही जिला निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा निःशक्तजनों के लिए मतदान की व्यवस्था की गई ताकि निःशक्तजनों को मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

नगर निगम चुनाव मतदान प्रतिशत

 बलिया - 47.43

 रसड़ा - 64.27

 चितबड़गांव - 64.26

 नागरा- 58.31

 बेल्थरा - 61.86

 सिकंदरपुर - 61.06

 मनियार - 53.93

 बांसडीह - 59.32

 शनिवार - 59.54

 रेवती - 64.05

 बैरिया- 56.01

 रतसर कलां - 57.41

स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया

अधिकारी युगल ने सभी तहसीलों पर बने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे। मतगणना के दिन होने वाले मतगणना कक्षों का भी निरीक्षण किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software