बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य, दो बाइकें बरामद

Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के आदेश के अनुपालन में अपराध पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही को लेकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली हे। पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक उभांव डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पंकज सिंह मय हमराह के साथ तुर्तीपार पुल से पहले रामकरन पुत्र रामाधार (निवासी सुआह थाना मधुबन जनपद मऊ), रंजीत पुत्र गुलाब राम व अश्वनी उर्फ गांधी पुत्र लल्लन प्रसाद (निवासीगण : अखोप, थाना उभांव, बलिया) चेक किया,  जिनके पास से चोरी की टीवीएस अपाचे (फर्जी नम्बर प्लेट एएस 06 एडी 8882 अस्पष्ट, जबकि वास्तविक पंजीयन संख्या एचआर 36 एक्स 9956) पकड़ी गयी। अभियुक्तों की निशानदेही पर पास की झाड़ियों में रखी गयी एक अन्य हीरो स्प्लेण्डर रंग काला बिना नंबर की बरामद किया गया।चेचिस नम्बर से ज्ञात किया गया तो उसका पंजीयन संख्या जीजे 15 क्यूक्यू 6245 होना पाया गया। जो वापी, वालसाड़ का वाहन है। जिसे नई दिल्ली से चोरी कर लाया गया है।

यह भी पढ़े - यूपी में भीषण Road Accident : तेरहवीं से लौट रही मैक्स से बस की टक्कर, 15 लोगों की मौत

पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने तथा अपने साथियों के व्यक्ति भौतिक लाभ के लिए नई दिल्ली व हरियाणा प्रान्त से वाहनों को चोरी कर लाते हैं। यहां से ले जाकर बिहार प्रान्त में बेचते है। उससे प्राप्त धन से अपने भौतिक संसाधन की पूर्ति करते है। उपरोक्त बरामद चोरी की मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि टीवीएस अपाचे को उन्होंने हरियाणा से चोरी किया था। वहीं, हीरो स्प्लेण्डर गाड़ी को जो वापी, वालसाड़ का वाहन है, जिसे नई दिल्ली से चोरी कर बेचने हेतु लाया गया है।

अभियुक्तों ने यह भी बताया कि मऊ व बलिया में भी पूर्व में वाहन चोरी किये थे, जिसे बिहार में बेच चुके हैं। अभियुक्त रामकरन एवं अश्वनी उर्फ गांधी ने बताया कि हम दोनों दिल्ली व हरियाणा में मजदूरी का कार्य करते है। वहां से गाड़ी चुराकर लाते हैं और अपने साथी व भाई रंजीत के सहयोग से बिहार प्रान्त में बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 411, 420, 467, 471 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, कां. मनीष कन्नौजिया, कां. इन्द्रेश वर्मा, कां. आजाद राजभर  थाना व कां. अंकित सिंह शामिल रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software