- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
बलिया : उमंग, उत्साह और जोश के बीच जनपदीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारम्भ वीर लोरिक स्पोर्ट स्टेडियम में हुआ। विभिन्न परिधानों में सुसज्जित नन्हें-मुन्नों की चहलकदमी से स्टेडियम का क्रीड़ांगन चहकता नजर आया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि बीएसए मनीष कुमार सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व ध्वजारोहण कर किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिवस एथलेटिक्स से जुड़ी प्रतियोगिताएं हुई।
इस मौके पर एथलेटिक्स कोच अजय राज सिंह, गयासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, विनय राय, बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार यादव, राजीव गंगवार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष तिवारी व विशाल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, महिला शिक्षक संघ से अन्नू सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक संघ से राजेश सिंह, अरूण सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, अटेवा से विनय राय, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से घनश्याम चौबे, प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से अमृत सिंह, आदर्श शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन से अखिलेश सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
स्टेडियम में चमके बेसिक के ये सितारे
लम्बी कूद प्राथमिक संवर्ग (बालक) में हनुमानगंज के अमित कन्नौजिया प्रथम, सोहांव के अमरेश द्वितीय तथा रसड़ा के प्रेम गोड़ तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में पंदह के अनूप राजभर प्रथम, नवानगर के अंकित द्वितीय तथा बांसडीह के अनमोल तृतीय रहे। वहीं, 400 मीटर में चिलकहर के कार्तिक ने बाजी मारी। द्वितीय व तृतीय स्थान पर गड़वार के गुलशन तथा हनुमानगंज के मोहित राजभर रहे। 100 मीटर दौड़ जूनियर संवर्ग (बालक) में रसड़ा के राहुल राजभर प्रथम, बांसडीह के नीरज राजभर द्वितीय, नवानगर के सूरज पटेल तृतीय रहे। 200 मीटर में रसड़ा के चंचल राजभर प्रथम, मनियर के किशन द्वितीय तथा सोहांव के आदित्य तृतीय रहा। 600 मीटर में रसड़ा के राहुल, सोहांव के आदित्य तथा पंदह के अनुप कुमार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, लम्बी कूद में रसड़ा के राहुल राजभर प्रथम, बेलहरी के जिग्नेश द्वितीय तथा हनुमानगंज के नीतेश कुमार वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका जूनियर संवर्ग में नगरा की डिम्पी यादव, पंदह की अमृता यादव द्वितीय तथा नवानगर की अंजली राजभर तृतीय रही। 200 मीटर में गड़वार की शिवानी प्रथम, दुबहड़ की प्रियंका द्वितीय तथा चिलकहर की अलफिसा तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर में पंदह की अमृता, नगरा की रंजना तथा गड़वार की रिया कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में सोहांव प्रथम तथा रेवती द्वितीय रहा। खो खो में रसड़ा विजेता तथा बेलहरी उप विजेता बना। वहीं कबड्डी में सोहांव विजेता तथा रेवती उप विजेता बना।
इनकी रही उपस्थिति
ब्यायाम शिक्षक कॄष्णानंद, आसिफ अंसारी, पंकज यादव, करिश्मा वैष्णव, नीरज राय, गिरीश कुमार ओझा, अरुनेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, अजीत सिंह, प्रदीप यादव, मुहम्मद खुर्शीद, पवन राय, अनामिका सिंह, सपना चौधरी, सोनी मलिक शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।