बलिया से मजार पर चादर चढ़ाने गये युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी को मार डाला

बैरिया, बलिया : अपनी पत्नी के साथ अंबेडकर नगर के बसखारी स्थित मजार पर चादर चढ़ाने गया कोटवा गांव निवासी जाकिर हुसैन उर्फ सोनू मियां ने वही पर पत्नी की हत्या कर दिया। शव को किराए के कमरे में बंद करने के बाद 112 नंबर पीआरबी वैन को सूचना देकर वापस बलिया लौट आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से कमरा खोलवाया। उसमें 35 वर्षीय महिला का शव चाकू से गोद हुआ मिला।

महिला के पर्स में बरामद आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम शबनम पुत्री मैनुद्दीन पत्नी जाकिर हुसैन निवासी कोटवा के रूप में पहचान हुई। मृतका के पर्स से बरामद मोबाइल से मृतका के पिता का नाम जैनुद्दीन उर्फ भुअर निवासी बांसडीह की जानकारी हुई। जिस पर बसखारी पुलिस ने मृतका के पिता को अंबेडकर नगर बुलाया और उससे तहरीर लेकर मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

यह भी पढ़े - JNCU में 'नारी सशक्तिकरण' पर काव्यपाठ : सायबा, प्राची, रुखसार और विनीता ने मारी बाजी

हत्या के आरोपी जाकिर हुसैन उर्फ सोनू के पड़ोसियों ने बताया कि 25 दिन पूर्व अपनी पत्नी को लेकर कोटवा से अंबेडकर नगर के बसखारी चादर चढ़ाने गया हुआ था। वही किराए का कमरा लिया था। जहां उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हत्या की जानकारी ग्रामीणों को अंबेडकर नगर की पुलिस जब जांच के लिए कोटवा पहुंची तो मालूम हुआ। पड़ोसियों के अनुसार आरोपी दारु पीने का आदि है। यह उसकी दूसरी शादी थी। पहली शादी बलिया शहर में हुई थी। जिससे दारु को लेकर ही तलाक हो गया था।

इस बाबत पूछने पर बैरिया के एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अंबेडकर नगर की पुलिस जांच के लिए आई थी। हमने फोर्स उपलब्ध करा दिया था। आगे क्या हुआ मैं नहीं जानता। एसएचओ बसखारी संत कुमार सिंह से मोबाइल पर संपर्क करने पर बताया कि बलिया जनपद के कोटवा निवासी युवक जाकिर हुसैन उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। मृतका के पिता के तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software