संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, कही हिट स्ट्रोक या तेज धूप तो नहीं?

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के दुबहर गांव स्थित एक आटा चक्की मिल के पास संदिग्धावस्था में एक युवक की मौत हो गई थी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दुबहड़ पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत तेज धूप लगने या हिट स्ट्रोक से हुई इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

बता दे कि बुधवार की दोपहर दुबहड़ थाना क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी संजय राम 35 वर्ष पुत्र सूचित राम गांव के ही पास स्थित एक आटा चक्की के पास बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। शाम को जब आसपास के लोग रास्ते से गुजरे तो देखा कि रास्ते पर युवक गिरा हुआ है। धीरे-धीरे वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई तथा पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुँचे उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - बहराइच हिंसा के आरोपी अब्दुल की बेटी ने एसटीएफ पर लगाया गंभीर आरोप, बोली- पिता, भाइयों, पति और देवर का कर सकती है एनकाउंटर

युवक की मौत तेज धूप लगने या हीट स्ट्रोक के कारण हुई इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका पता चल सकेगा। उधर, दुबहड़ थाना क्षेत्र की मिल्की निवासी उर्मिला पासवान 40 वर्ष पत्नी राजेश पासवान की भी मौत बुधवार को माल्देपुर में आयोजित अमित शाह के जनसभा के दौरान हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अमित शाह के जनसभा में गई हुई थी। जहां उमस भरी गर्मी तेज धूप के कारण हो गई।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software