बलिया की इस नगर पंचायत में दिखी सभासदों की ताकत, 1.17 करोड़ की हेराफेरी का मुकदमा दर्ज

Ballia News : चितबड़ागांव नगर पंचायत में करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में नाम प्रकाश आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

टाउन एरिया के कई सभासद पिछले कई दिनों से नगर पंचायत कार्यालय में ताला बंद कर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। यही नहीं, सभासदों ने लखनऊ तक पैदल जाकर मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराने की चेतावनी दी थी। इससे जिला प्रशासन में खलबली मची हुई थी।

यह भी पढ़े - बलिया : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, सामने आ रही ये बात

मंगलवार को एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र सभासदों से बातचीत करने पहुंचे तो सभी ने कार्रवाई की मांग किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को तहरीर दी। उनकी संस्तुति पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी धन के गबन का केस दर्ज किया है। वार्ड संख्या चार (मालवीय नगर) के सभासद सूर्यप्रताप सिंह ने तहरीर में लिखा है कि डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करायी थी। जांच रिपोर्ट 20 नवम्बर 2023 को शासन को भेजी गई, जिसमें बिल पर फर्जी हस्तारण कर 1.17 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की बात कहीं गयी है। इस सम्बंध में एसओ प्रशांत चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software