- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया की इस नगर पंचायत में दिखी सभासदों की ताकत, 1.17 करोड़ की हेराफेरी का मुकदमा दर्ज
बलिया की इस नगर पंचायत में दिखी सभासदों की ताकत, 1.17 करोड़ की हेराफेरी का मुकदमा दर्ज
Ballia News : चितबड़ागांव नगर पंचायत में करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान के आरोप में पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में नाम प्रकाश आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
मंगलवार को एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र सभासदों से बातचीत करने पहुंचे तो सभी ने कार्रवाई की मांग किया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को तहरीर दी। उनकी संस्तुति पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व सरकारी धन के गबन का केस दर्ज किया है। वार्ड संख्या चार (मालवीय नगर) के सभासद सूर्यप्रताप सिंह ने तहरीर में लिखा है कि डीएम ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करायी थी। जांच रिपोर्ट 20 नवम्बर 2023 को शासन को भेजी गई, जिसमें बिल पर फर्जी हस्तारण कर 1.17 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की बात कहीं गयी है। इस सम्बंध में एसओ प्रशांत चौधरी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।