बलिया में दबंगई की पराकाष्ठा... एक महिला को चार लोगों ने पीटा

बैरिया,  बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में मंगलवार को नाली विवाद में दबंगों ने एक महिला को लाठी डन्डे से पीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। परिजनों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया, जहां गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, घायल महिला के पुत्र हरेन्द्र तुरहा की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने जान से मारने के प्रयास सहित कई सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है।

विशुनपुर गांव निवासी हरेंद्र तुरहा ने थाने में तहरीर दिया है कि काफी दिनों से मेरे पट्टीदारों से नाली का विवाद चल रहा है। इसको लेकर कुछ कहा सुनी हुई। इसके बाद मारपीट होने लगी, जिसमें मेरी 55 वर्षीय मां सुमीना देवी को चार लोगों ने लाठी डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े लिफ्ट मांगकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

घटना के संदर्भ में एसएचओ धर्मवीर सिंह ने पूछने पर बताया कि तहरीर के अनुसार जांचोंपरान्त विशुनपुरा निवासी संतोष तुरहा, गोविंद तुरहा, धुरेंद्र तुरहा व सुभाष तुरहा के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 308 भारतीय दंड विधान के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। शीघ्र ही चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software