बलिया और तालिबपुर के बीच खेला गया श्री बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच

मझौंवा, बलिया : श्री बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता मझौवॉ (नई बस्ती दिघार) का फाइनल मुकाबला बलिया बनाम तालिमपुर के बीच खेला गया। मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पीएन इण्टर कालेज दुबेछपरा के प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्र उर्फ बबलू मिश्र तथा बेलहरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख मृत्युंजय तिवारी बबलू व जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप यादव उर्फ दाढ़ी ने फीता काटकर किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बलिया पुलिस लाइन की टीम ने चौदह ओभर में 180 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तालिबपुर की टीम ने काफी संघर्षों के बाद 14 ओवर में 169 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह बलिया की टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल कप पर अपना कब्जा जमा लिया।

यह भी पढ़े - बहराइच: कासगंज महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर किया प्रदर्शन

मुख्य अतिथि नेबलिया टीम के कप्तान दिनेश सिपाही को शील्ड के साथ में नकद 5100 रुपया देकर सम्मानित किया। इस क्रम में उपविजेता टीम के कप्तान पप्पू जी को पूर्व ब्लाक प्रमुख मृत्युंजय तिवारी बबलू ने कप के साथ 3001 रुपये देकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को अंगवस्त्र व मेडल देकर जिला पंचायत सदस्य राणा प्रताप यादव दाढ़ी ने किया। मैन ऑफ द मैच दीपक पान्डेय को रेन्जर साइकिल पियूष सिंह ने दिया।

पीएन इण्टर कालेज दुबेछपरा के प्रधानाचार्य सुधांशु प्रकाश मिश्र उर्फ बबलू मिश्र ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार जीत लगा रहता है। कोई हारता है तो कोई जीतता है, लेकिन इसमें कभी भी आपस में मन मुटाव नहीं करना चाहिए। दोनों टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग खेल के साथ-साथ शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। शिक्षा से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

इस मौके पर बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष शैलेश मिश्र उर्फ लुलु मिश्र ने लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। विजय मिश्र, सुरुज मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, तारकेश्वर मिश्र, कामेश्वर मिश्र, इन्द्रदेव मिश्र, बालदेव मिश्र, विनोद सिंह, रिखिदेव सिंह, अमन तिवारी, भोलु तिवारी, रितेश यादव, अजीत गोंड, गोलू ठाकुर, गोद उर्फ रावाडा, विमलेश सिंह, रोहित सिंह मौजूद रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software