बलिया में सूर्य उपासना की धूम : मदर टेरेसा स्कूल में छात्राओं की अनोखी छठ पूजा

मझौवां, बलिया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को धूमधाम से मनाने की तैयारी जारी है। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के कई विशेष नियम हैं। इसके प्रत्येक दिन के प्रसाद का अपना अलग महत्व होता है। नहाय खाय से इस पर्व का अनुष्ठान शुरू होता है। इसी कड़ी में पचरुखिया के मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में स्कूली बच्चों ने बहुत ही शानदार तरीके से छठ पूजा के मंत्रमुग्ध कर देने वाले गीतों को गाकर छठ के विभिन्न दृश्यों को प्रस्तुत किया है।

IMG-20241106-WA0016

यह भी पढ़े - ददरी मेला 2024 : राजस्व से संबंधित कार्यों की लगेगी खुली बोली

विद्यालय परिसर बिल्कुल छठी मईया के भक्तिभाव से सराबोर हो गया। वहां ठेकुआ और फल-फूल के साथ दौरा को सजाया गया। दौरा को सर पर उठाकर जैसे नदी किनारे या तालाब के पास पहुंचते हैं और छठवर्ती परिक्रमा करती हैं। भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हैं, फिर किनारे में हाथ जोड़े दीपक जलाकर छठी मईया की पूजा अर्चना करती हैं।

ठीक उसी तरह इन बच्चों का प्रदर्शन रहा। वहीं, विद्यालय के प्रबंधक प्रेम किशोर ने कहा कि छठ हमारे यूपी - बिहार का महापर्व है, इस पर्व का जुड़ाव सीधा प्रकृति से होता है। इसमें स्वच्छता और सुचिता का विशेष महत्व होता है, इसलिए इन सभी की जानकारी आज की युवा पीढ़ी को देनी चाहिए। यह पर्व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर आलोक कुमार, तन्नू दुबे एवं कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software