ऐसा लगा प्यार का भूत बलिया में मां-बाप का प्यार बिखरने के बाद प्रेमी के साथ चली गई युवती

बलिया न्यूज़ : 'दिल के फैसले दिमाग से नहीं लिए जाते' भीमपुरा थाने में यह लाइन उस वक्त सच हो गई, जब मां-बाप के समझाने के बाद भी बेटी प्रेमी के साथ कार में आंखों के सामने ही निकल गई.

बलिया न्यूज़ : 'दिल के फैसले दिमाग से नहीं लिए जाते' भीमपुरा थाने में यह लाइन उस वक्त सच हो गई, जब मां-बाप के समझाने के बाद भी बेटी प्रेमी के साथ कार में आंखों के सामने ही निकल गई. माता-पिता आंखों में आंसू लिए अपनी लाड़ली को तब तक देखते रहे जब तक वह उनकी आंखों से ओझल नहीं हो गई। फिर, माता-पिता अपने दिल में दुःख की पीड़ा लेकर घर लौट आए।

भीमपुरा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन घरवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. प्रेमी युगल शुक्रवार को अचानक गायब हो गया। लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत भीमपुरा थाने में की. उधर, सोमवार को प्रेमी युगल कोर्ट से कोर्ट मैरिज के कागजात लेकर सीधे थाने पहुंचा. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी।

यह भी पढ़े - बलिया महोत्सव का शानदार आगाज : बंगाल 1947 का प्रदर्शन, फिल्म के सभी कलाकार सम्मानित

सूचना मिलते ही युवक व युवती के परिजन कुछ लोगों के साथ सोमवार को ही थाने पहुंच गए. अपनों ने युवक-युवती को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्रेमी युगल एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने पर अड़े रहे. लड़की की मां ने तो यहां तक कह दिया, 'बेटी, तुम्हें पता भी नहीं होगा कि जब से तुम इस दुनिया में आई ही नहीं, तब से मैंने तुमसे प्यार किया है। हमारी सारी उम्मीदें आप पर टिकी हैं। मां बेटी को साथ ले जाने की जिद करती रही, लेकिन बेटी मां की ममता को ताक पर रख प्रेमी के साथ कार में बैठी आंखों के सामने से चली गई। चूंकि दोनों वयस्क थे, इसलिए उन्हें अपने जीवन का फैसला करने का अधिकार था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software