- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया पुलिस का विशेष अभियान : दो घंटे में 276 वाहनों का ई-चालान
बलिया पुलिस का विशेष अभियान : दो घंटे में 276 वाहनों का ई-चालान
Ballia News : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था व अवैध शराब/मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के दृष्टिगत तथा जनपद में कानून/शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जनपद के सभी थानों द्वारा गुरुवार की शाम 6 बजे से 8 बजे तक विशेष रूप से संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों, बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी व अवैध असलहों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने हेतु जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया। सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें।