बलिया में सपा विधायक का ऑडियो वायरल, कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप, जानिए पूरा मामला

बलिया। निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले सपा में बगावती तेवर चरम पर है. बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी का ऑडियो वायरल हो रहा है.

बलिया। निकाय चुनाव की वोटिंग से पहले सपा में बगावती तेवर चरम पर है. बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि विधायक कार्यकर्ता मोहम्मद जुबैर खान (सोनू) को अभद्र भाषा में धमकी दे रहे हैं।

सोनू के मुताबिक विधायक ने उनसे पूछा कि तुम यहां सिकंदरपुर में क्या कर रहे हो और फिर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. विधायक ने कहा कि बांसडीह खाली है, वहां जाकर राजनीति करो। मैं अभी 5 साल से विधायक हूं, अगली बार भी टिकट लूंगा। जीतो या हारो, मैं यहां 5 साल और रहूंगा। कुछ भी लिखोगे तो हाथ पैर तोड़ दिये जाओगे। सोनू ने मामले की शिकायत एसपी समेत बड़े नेताओं से की है।

यह भी पढ़े - दीवाली कब है ? दूर कर लीजिए ज्योतिषाचार्य डॉ अखिलेश उपाध्याय से कन्फ्यूजन

दरअसल, सिकंदरपुर में सपा ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है. उनके खिलाफ सपा के सिकंदरपुर विधायक ने प्रत्याशी उतारा है. जिसको लेकर खींचतान चल रही है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि वर्तमान में सिकंदरपुर से विधायक रहे जियाउद्दीन रिजवी साहब का ऑडियो वायरल हुआ है.

साथ ही कहा कि जो कुछ भी हुआ है मैं उसकी निंदा करता हूं. वह पार्टी के जिम्मेदार व्यक्ति हैं, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। मेरी पार्टी के युवा नेता जुबेर सोनू के साथ जो हुआ है, मैं उसकी भी निंदा करता हूं. मैं दोनों नेताओं से बात कर पार्टी के हित में मतभेदों को खत्म करने की कोशिश करूंगा। इस संबंध में जब विधायक रिजवी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software