बलिया में श्रीराम महायज्ञ : भीषण गर्मी ने भारी पड़ी। श्रद्धालुओं की आस्था।

बैरिया, बलिया न्यूज : भीषण गर्मी पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था। मौका था श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा का।

बैरिया, बलिया न्यूज : भीषण गर्मी पर भारी पड़ी श्रद्धालुओं की आस्था। मौका था श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा का। हजारों भक्तों के सिर पर कलश और होठों पर जयकारा... अलौकिक का यह नजारा देखते ही बन रहा था।

दोकती थाना क्षेत्र के बाजिदपुर स्थित संत भला बाबा की कुटिया पर आयोजित श्री राम महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा बुधवार की सुबह संगीत के साथ शुरू हुई. संत भला बाबा की कुटिया से जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों के बीच कलश यात्रा सुबह छह बजे से शिवपुर गंगा घाट से शिवपुर गंगा घाट पहुंची। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

यह भी पढ़े - बलिया : जहां सीखा ककहरा उस विद्या मंदिर को राज्य पुरस्कार शिक्षक ने किया नमन

लोगों ने रथ पर सवार श्री श्री 1008 स्वामी रामानंद दास जी महाराज के साथ राम जानकी की मनमोहक झांकी देखी। मंत्रोच्चारण करते हुए तपती गर्मी में श्रद्धालु पैदल ही गंगा घाट पहुंचे और गंगा स्नान के बाद यज्ञ का संकल्प लिया। आयोजन मंडल ने बताया कि एक जून को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, लक्ष्मी पूजन व आरती का आयोजन किया गया है. दो जून को अरणि मंथन व मंडप परिक्रमा, हवन का आयोजन किया जाएगा. आठ जून को पूर्णाहुति व विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.

वहीं रामलीला का आयोजन रोजाना रात आठ बजे से किया जाएगा। शाम 6 बजे से मानस किंकर जी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा। यज्ञ को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी संत महात्माओं को आमंत्रित किया गया है। कुटिया के प्रांगण में झूला झूला सजाया गया है। तरह-तरह की दुकानें भी सजने लगी हैं। आयोजन मंडल ने श्रद्धालुओं से यज्ञ में भाग लेने और पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है. कलश यात्रा के दौरान दोकती पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software