रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया : स्वाट, सर्विलांस व थाना बांसडीह थाने की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बांसडीह कोतवाली गेट पर रोहित पांडेय की हत्या में आरोपित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार इन दोनों अभियुक्तों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। 

पुलिस के मुताबिक सर्विलांस प्रभारी विश्वनाथ यादव मय हमराह, प्रभारी स्वॉट उप निरीक्षक कौशल कुमार पाठक मय हमराह एवं प्रभारी निरीक्षक बांसडीह संजय कुमार सिंह मय हमराह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जवाहर गोड़ पुत्र विजय गोड़ (निवासी पिण्डहरा थाना बासंडीह जनपद बलिया) को पिण्डहरा मैरिटार मार्ग से गुरुवार की देर शाम तथा धर्मेन्द्र यादव उर्फ बागी यादव पुत्र राजा यादव (निवासी दरांव थाना बांसडीह जनपद बलिया) को शुक्रवार को दरांव सड़क के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके पास से घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप को भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

यह भी पढ़े - ट्रेन से कटकर सिपाही की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

उल्लेखनीय है कि बांसडीह कोतवाली गेट के पास 20 जुलाई को कुछ लोगों द्वारा आपसी रंजिश को लेकर कस्बा बांसडीह के रहने वाले रोहित पांडेय की निर्मम हत्या कर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात नामजद व कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 191 (2), 191(3), 190, 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा कई पुलिस टीमों का गठन किया गया। इसी क्रम में 21 जुलाई को पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना से संबंधित 06 अभियुक्तों पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा भी किया गया।

वांछित अभियुक्तों में अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव (निवासी दरांव थाना बांसडीह, बलिया) व ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव पुत्र रमेश यादव (निवासी पिण्डहरा थाना बांसडीह बलिया) को पुलिस ने 23 जुलाई  को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, घटना के मुख्य अभियुक्त सहित दो अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया था। शेष दो इनामिया अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software