Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रतसर नूरपुर मार्ग पर पानी टंकी के पास सोमवार की रात असंतुलित होकर सड़क पर बाइक पलटने से गड़वार थाना क्षेत्र के भैरोबांध निवासी बाइक सवार बुद्धिराम चौहान (46) पुत्र स्व. लल्लन चौहान व गौरीकांत चौहान (45) बुरी तरह घायल हो गये।

दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी पर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने बुद्धिराम को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन शव को लेकर घर चले गये। वहीं, घायल गौरीकांत को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सोमवार की रात गांव से बारात निकटवर्ती गांव एकडेरवा गई थी। उसी बारात में शामिल होने यह दोनों लोग बाइक से जा रहे थे। मृतक के दो पुत्र अन्य प्रांत में कामगार है। उनके आने पर शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा। शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के सवाल पर परिजन सहमत नहीं दिखे।

यह भी पढ़े - बहराइच: बिजली विभाग का उपभोक्ताओं पर बकाया है 200 करोड़, इस योजना से बकाया जमा करने का प्रयास

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software