Road Accident in Ballia : बलिया में कार और स्कार्पियो की जबरदस्त टक्कर, युवक की मौत

सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लखनपार चट्टी पर स्कॉर्पियो और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह हुए हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते धीरेंद्र की पत्नी रीता समेत परिजन अस्पताल पहुंच गए। पति की मौत से पत्नी रीता बेसुध सी हो गई है।

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कोथ (कल्याणी) निवासी धीरेंद्र यादव (35) गुरुवार की सुबह किसी कार्य से अपनी कार से नगरा जा रहे थे। लखनापार चट्टी पर सामने से आ रही स्कॉर्पियो से कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में धीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आस पास के लोगों ने किसी तरह गाड़ी से निकालकर सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया। सीएचसी के चिकित्सकों ने जांच के बाद धीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े - बलिया में अभी-अभी भीषण Road Accident, युवक की मौत ; साथी गंभीर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software