Road Accident in Ballia : बलिया में भीषण दुर्घटना, महिला समेत दो की दर्दनाक मौत

Ballia News : बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने हुई टक्कर में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में बोलेरो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं, हादसे में घायल एक राहगीर बालक जिंदगी- मौत से जूझ रहा है। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां से सभी घायलों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मऊ जिले के मर्यादपुर (डुमरी) से बोलेरो चालक समेत आधा दर्जन लोग बक्सर में किसी रिश्तेदार के यहां पुछार करने के लिए नगरा मार्ग होकर जा रहे थे। इस दौरान नगरा की ओर से तेज गति से मुर्गी लदा पिकअप कोहरा के चलते विपरीत दिशा से जा रहे बोलेरो से टकरा गया। पिकअप और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि, बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। चालक सूर्यकेश राजभर पुत्र रामरूप निवासी महुई थाना मधुबन (मऊ) की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Bareilly: एक छात्र ने दूसरे छात्र को मारी गोली, कोचिंग में हुआ था झगड़ा

बोलेरो पर सवार बिंदा देवी (40) पत्नी महातम, अनिल कुमार (50), गीता देवी (48) पत्नी अनिल, रामबाबू (50) और महातम (45) घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां बिंदा देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे सूरज (12) पुत्र वीरेंद्र दुर्घटना की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद मुर्गी लदा पिकअप छोड़ चालक भाग निकला। घायलों की हालत की चिंताजनक बनी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software