- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 41 केन्द्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा, कंट्रोल रूम स्थापित
बलिया में 41 केन्द्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा, कंट्रोल रूम स्थापित
Ballia News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के द्वारा समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा.) परीक्षा 11 फरवरी (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 09.30 से 11.30 तक एवं अपरान्ह 02.30 से 03.30 बजे तक) जनपद बलिया के 41 केन्द्रों पर आयोजित होगी। उक्त परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी कार्यालय, बलिया के संयुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जो 09 से 11 फरवरी तक क्रियाशील रहेगा।
जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करेगें रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम/पता व मोबाइल नं. तथा शिकायत का विवरण अंकित करते हुये शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी में लगाये गये मजिस्ट्रेटगण 10 फरवरी को परीक्षा की तैयारी तथा 11 फरवरी को प्रश्नपत्रों के परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने एवं परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा से सम्बन्धित गोपनीय सील्ड् पैकेट प्रधान डाकघर बलिया में जमा होने सम्बन्धी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेगें।
त्रिभुवन मुख्य राजस्व अधिकारी मो०नं० 9454417953/ 7007763612, माज अख्तर डिप्टी कलेक्टर मो.नं. 965102942, कन्ट्रोल रूम संचालित होने का दिनांक/समय निर्धारित किया गया है, जिसमें 09 से 10 फरवरी तक प्रातः 10 बजे सांय 05 बजे तक, 11 फरवरी को प्रातः 06 बजे से प्रधान डाकघर बलिया में परीक्षा सम्बन्धी सामग्री जमा होने तक। संचालित कन्ट्रोल रूम का नम्बर-05498- 223111 है।