- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : राधा कृष्ण एकेडमी में रही गणतंत्र दिवस की धूम, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी इंद्रधनुषी छटा
बलिया : राधा कृष्ण एकेडमी में रही गणतंत्र दिवस की धूम, छात्र-छात्राओं ने बिखेरी इंद्रधनुषी छटा
Ballia News : शहर से सटे संवरूबांध (अखार) स्थित राधा कृष्ण एकेडमी (Radha krishna Academy) में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा ने झंडारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर दिल जीत लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की स्काउट गाईड टीम ने भी प्रतिभाग किया।
मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य मिश्रा ने सभी को कर्तव्य निर्वहन करते हुए राष्ट्र के समग्र उत्थान के लिए योगदान को प्रेरित किया। कहा कि आज का छात्र देश का भावी कर्णधार है। आदर्श छात्र, आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। विश्वबन्धुत्व की भावना को साकार करने के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए।
ध्यान रहे, शिक्षा ही सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने का माध्यम है। शिक्षा द्वारा ही संविधान की प्रस्तावना को साकार करके गणतंत्र दिवस के महत्व के प्रति जन जागृति लाई जा सकती है। वहीं, शैलेन्द्र दुबे व मुक्तेश्वर नाथ पाण्डेय ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर डायरेक्टर अद्वित मिश्रा एवं आकांक्षा मिश्रा, उप प्रधानाचार्य जीवेश पाण्डेय, सभी शिक्षक उपस्थित रहे। समन्यवक रोहित श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।