- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में प्यार की तलाश में हिंदू से मुस्लिम बनी रंजना, अब दर-दर की ठोकरें खा रही है
बलिया में प्यार की तलाश में हिंदू से मुस्लिम बनी रंजना, अब दर-दर की ठोकरें खा रही है
बलिया: जिले की दो लड़कियों को मुस्लिम युवकों से प्यार करना महंगा पड़ गया. एक को पांच साल बाद और दूसरे को 15 साल बाद धोखा मिला.
बलिया: जिले की दो लड़कियों को मुस्लिम युवकों से प्यार करना महंगा पड़ गया. एक को पांच साल बाद और दूसरे को 15 साल बाद धोखा मिला. सागरपाली की रहने वाली रंजना यादव ने वसीम के प्यार में पड़कर धर्म परिवर्तन कर लिया। पांच साल बाद पति ने उसे धोखा दे दिया। उसका आरोप है कि पति नरही में किसी अन्य लड़की से बात करता है। वह पिछले चार दिनों से लापता है. रंजना ने 2018 में वसीम से प्रेम विवाह किया था।
धर्म बदल कर शादी
अफरान से हुई थी आशा की मुलाकात नगरा ब्लॉक क्षेत्र के बाराडीह लवाई पट्टी की रहने वाली आयशा की कहानी भी दर्द की दास्तां है। मध्य प्रदेश के सतना की आशा वर्मा मुंबई में काम करती थीं। वहां उसकी मुलाकात बाराडीह लवाई पट्टी के अफरान उर्फ बब्लू से हुई। आशा ने अपना नाम बदलकर आयशा खान रख लिया। साल 2022 में दोनों गांव गए. आयशा टीन शेड डालकर रहने लगी। इसी बीच पति दोनों बच्चों को लेकर गायब हो गया.