बलिया में सड़क पर छटपटा कर दम तोड़ दिया अजगर

बैरिया, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव के सामने बीएसटी बंधे की पटरियों पर सरपत में रहने वाला अजगर कौतुहल का केन्द्र बना हुआ है। बन्धे पर लगे सरफत में किसी ने आग लगाई तो उसके ताप से बड़ा अजगर छटपटा कर निकला, लेकिन झुलस कर मर गया। 

बता दे कि सरपत में आग लगने के बाद तेजी से  अजगर निकला, लेकिन  झुलसने के बाद बेचैनी की हालत में बीएसटी बंधे पर बाहर निकलकर छटपटाता रहा और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। वन विभाग को इस अजगर के मरने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई, किंतु वन विभाग का कोई कर्मचारी अजगर को देखने के लिए नहीं पहुंचा। समाचार लिखे जाने तक मृत अजगर सड़क के किनारे बीएसटी बंधे पर पड़ा रहा, जिसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़े - बलिया में फरार चल रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने घोषित किया इनाम

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software