- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ का ऐलान... मांगें पूरी होने तक ऑनलाइनहाजिरी का विरोध
बलिया में प्राथमिक शिक्षक संघ का ऐलान... मांगें पूरी होने तक ऑनलाइनहाजिरी का विरोध
बलिया : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपद इकाई के निर्देशन में सभी ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर शिक्षकों ने बैठक कर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। कहा कि जब तक हमारी छुट्टी सम्बन्धी मांगें नहीं मानी जाती, तब तक हम ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को नहीं मानेंगे। इसका विरोध करते रहेंगे। हमें आधे दिन का आकस्मिक अवकाश, दूसरे शनिवार का अवकाश और 31 आकस्मिक अवकाश चाहिए।
जनपद के सभी ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों ने बैठक कर इस आशय का प्रस्ताव शिक्षकों की सहमति से पारित किया कि ऑनलाइन उपस्थिति तभी दी जायेगी, जब सरकार छुट्टियों की घोषणा अन्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों के लिए भी करेगी।
नगरा में जिला संयुक्त मंत्री और ब्लाक इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, पन्दह में जिला कोषाध्यक्ष और पन्द्ह के अध्यक्ष ग्यानेन्द्र प्रसाद गुप्त, नवानगर में अध्यक्ष सुशील कुमार, दुबहर में अध्यक्ष अजीत पाण्डेय, बेलहरी में अध्यक्ष शशिकांत ओझा, बेरुआरबारी में जिला उपाध्यक्ष और अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, बैरिया में जिला उपाध्यक्ष और अध्यक्ष सुनील सिंह, रेवती में अध्यक्ष सुनील, गड़वार में अध्यक्ष अनिल पाण्डेय, रसड़ा में अध्यक्ष बलवंत सिंह, चिलकहर में अध्यक्ष अरुण पाण्डेय और सोहांव में अध्यक्ष तुषार कान्त राय के साथ ही अन्य ब्लाकों में भी वहाँ के अध्यक्ष के नेतृत्व में बैठक कर प्रान्तीय नेतृत्व और जिलाध्यक्ष तथा जिला संगठन के निर्देशन में आनलाइन उपस्थिति का विरोध किया गया। सभी क्षेत्रों में बैठकों का संचालन ब्लाक के मंत्री ने किया।