बलिया में रात्रि-कालीन कबड्डी प्रतियोगिता : कोर्ट पर स्प्रिंग की तरह नजर आये खिलाड़ी, मंत्री ने बढ़ाया उत्साह

सुखपुरा, बलिया : जूनियर हाई स्कूल सुखपुरा के प्रांगण में आयोजित रात्रि-कालीन कबड्डी प्रतियोगिता में बुधवार की रात पचरुखिया ने बनरही को 31- 9 के अंतर से पराजित कर न सिर्फ टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया, बल्कि 10001 रुपए का पुरस्कार भी अपने नाम किया। स्वतंत्रता शहीद स्मारक संस्थान के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों (एऐक इंडिया बलिया, बैरिया, सागरपाली, पचरुखिया, बसरिकापुर, बजरंग दल सुखपुरा, बनरही और छितौनी) ने भाग लिया।

 

यह भी पढ़े - Barabanki News: अतीक अहमद गैंग से है मेरा ताल्लुकात, जान से मरवा दूंगा, ग्राम प्रधान ने दी धमकी...

IMG-20241107-WA0024

लीग और सेमी फाइनल मुकाबला जीत कर पचरुखियां और बनरही की टीमें फाइनल में पहुंची। मुकाबले में पचरुखियां के खिलाड़ी बनरही पर शुरू से ही बढ़त बनाए रहे। एकतरफा मुकाबले में पचरुखिया ने बनरही को 31- 9 के अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। टीमों के गोविंद, आनंद, विक्रम, दीपू, रवि, सुधीर, प्रेम कुमार और अर्जुन ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया।

 

यह भी पढ़े - Barabanki News: अतीक अहमद गैंग से है मेरा ताल्लुकात, जान से मरवा दूंगा, ग्राम प्रधान ने दी धमकी...

IMG-20241107-WA0023

प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड और नकद पुरस्कार प्रदान किया। आयोजकों द्वारा विजेता को 10001 और उपविजेता को 5001 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। मैच के रेफरी खुर्शीद अहमद, अजीत सिंह, राजू राय, प्रदीप यादव रहे। जबकि कमेंट्री राणा सिंह मटेलू ने किया।

IMG-20241107-WA0022

जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव पंकज सिंह, विजय शंकर सिंह, ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। आयोजक उमेश सिंह ने सभी खिलाड़ियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software