बलिया : सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों से आहत लोगों ने उठाई यह मांग

बेरुआरबारी, बलिया : बांसडीह-बेरुआरबारी मुख्य मार्ग पर कैथवली सेन्ट्रल बैंक के पास लगातार सड़क दुर्घटना में हो रही मौतों से क्षेत्रीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हैं। क्षेत्र के लोगों ने उपजिलाधिकारी बांसडीह को पत्रक देकर तत्काल सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। 
बेरुआरबारी-बांसडीह मार्ग पर कैथवली सेन्ट्रल बैंक के समीप दो सीएससी बैंक, जनसेवा केंद्र, विद्यालय व बाजार होने के चलते काफी लोगों की भीड़ लगी रहती हैं। सड़क पार करते समय अचानक तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों के चपेट में आने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों द्वारा बार बार सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग के बावजूद अब तक ब्रेकर नहीं बना, जिससे अभी चार दिन पहले ही भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष केशव सिंह उर्फ भैया जी की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी।

युवा भाजपा नेता राना कुनाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने उपजिलाधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी से मिलकर जनहित में उक्त सड़क पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। इस मौके पर मिंटू मिश्रा, जगमोहन राजभर, पंकज सिंह,अभय सिंह,अभिषेक यादव,राकेश गुप्ता आदि रहे।

यह भी पढ़े - पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software