नवरात्रि व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक विभिन्न थानों में आयोजित, आपसी प्रेम व सौहार्द बनाए रखने की अपील की

मनियार थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक चैत नवरात्र पर्व व रमजान माह को लेकर मनियार थाना परिसर में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.

नवरात्र व रमजान को देखते हुए बलिया के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक हुई. रेवती थाना परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी व्रत या त्योहार आपसी प्रेम और सौहार्द्र से मनाना ही बेहतर होता है. कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। आप भी ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रखें। किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ऐसे अवांछित तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मनियार थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक 

यह भी पढ़े - बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चैत नवरात्र पर्व व रमजान माह को लेकर मनियार थाना परिसर में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों से महोत्सव से संबंधित समस्या की विस्तृत जानकारी ली गई. नवरात्र में लगने वाले मेले को लेकर लोगों से चर्चा की गई। बैठक में वशिष्ठ मुनि उपाध्याय, नसीम भाई, पंकज उपाध्याय, चंद्रा उपाध्याय, मौलाना महमूद, अशरफ अली, नियाज अहमद, मशरूर अहमद संतोष सिंह राज कमल वर्मा सुनील सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

सीओ की अध्यक्षता में हुई बैठक

चैत नवरात्र व माहे रमजान को लेकर अंचल अधिकारी भूषण वर्मा की अध्यक्षता में सिकंदरपुर पुलिस चौकी के प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आप सभी त्योहार आपसी सहयोग और भाईचारे से मनाएं. रमजान व नवरात्र में भी साफ-सफाई के इंतजाम किए जाएंगे। आपसी सौहार्द न टूटे, मिलजुल कर खुशियों से मनाएं सभी त्योहार प्रभारी निरीक्षक दिनेश पाठक ने बताया कि क्षेत्र की सभी मस्जिदों व मंदिरों का निरीक्षण किया जा चुका है. कहा कि कोई परेशानी हो तो तुरंत बताएं।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software