बलिया में सर्पदंश से एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर, मचा कोहराम

बलिया: जिले के रसड़ा क्षेत्र के सरदासपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि में जमीन पर सो रहे दो भाइयों में सर्प ने डंस लिया. सर्पदंश से एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरे भाई की हालत गंभीर है. मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर है. घटना से परिजनों में कोहराम मचा है.

अजय गुप्ता (18) और दिव्यांग आनंद गुप्ता (13) पुत्र श्रवण गुप्ता दोनों खाना खाकर जमीन पर सो रहे थे. मध्य रात्रि के बाद एक विषैले सर्प ने दोनों को डंस लिया. सबसे पहले अजय गुप्ता की हालत खराब हुई. उल्टी शुरू हो गई. आनन फानन में परिजन रसड़ा अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. मऊ जाते समय अजय गुप्ता ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़े - बलिया में विवाहिता की तहरीर चार नामजद, बड़ी संगीन हैं आरोप

परिजन कुछ समझ पाते तब तक आनंद की हालत बिगड़ने पर अमवा के सती माई के यहां ले गए, जहां आनंद ठीक भी हो गया. पुनः आनंद की हालत खराब होने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. मऊ के अस्पताल में आनंद का इलाज चल रहा है. अजय अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज का 12वीं का छात्र था.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software