बलिया : विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली एक और बेजुबान की जान, स्कूल के पास की घटना

हल्दी, बलिया : विद्युत उपकेन्द्र सोनवानी अन्तर्गत क्षेत्र के विद्युत तार काफी जर्जर हो गये है। यही कारण है कि आये दिन गांवों और व खेतों में 11 हजार का तार लटक रहे है तो कहीं गिर रहे है। लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा है। बार-बार लिखित व मौखिक शिकायत के बाद भी तारों को ठीक नहीं किया जा रहा है। इस वजह से अक्सर हादसे होते रहते है। ताजा मामला हल्दी थाना क्षेत्र के बसुधरपाह गांव का है।

गांव स्थित मिडिल स्कूल के पास विवेकानंद पांडेय के खेत में काफी दिनों से 11 हजार वोल्ट का तार लटका हुआ है, जिसके जद में आने से शुक्रवार की सुबह बेजुबान नीलगाय की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगो का कहना है कि अगर विभाग व विभागीय अधिकारी नहीं सुधरे तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। क्योंकि बार-बार निवेदन के बाद भी अधिकारियों की तंद्रा नहीं टूट रही। 

यह भी पढ़े - बलिया में तैनात सिपाही ने चैंबर में घुसकर हथौड़े से किया डॉक्टर पर हमला, फिर...

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software