बलिया : घाघरा के छाड़न में डूबने से अधेड़ की मौत

बैरिया, बलिया : रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर स्थित घाघरा नदी के छाड़न में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। बता दे कि मानगढ़ निवासी खूबलाल बिन्द (50) गाय व भैस चराने के लिए मंगलवार को दियारे मे गये थे। भैस घाघरा नदी के छाड़न के गहरे पानी में चली गयी। खूबलाल उक्त भैस को निकालने के लिए पानी में घुस गए। उन्हें पानी की गहराई का अन्दाजा नही था, जिससे डूब गये।

आसपास के चरवाहों ने आवाज लगाया। जब वह नही सुने तो चरवाहों ने नदी के छाड़न में घुसकर खूबलाल को ढूंढना शुरू किया। कुछ देर में ही खूबलाल का शव पानी के अंदर पाया गया। काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।गांव के प्रधान बच्चा यादव ने रेवती पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े - गाजियाबाद कोर्ट परिसर विवादः पुलिस ने कहा- मामला बेहद संवेदनशील, निष्पक्ष जांच के बाद होगी कार्रवाई

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software