मेरी माटी-मेरा देश: सिकंदरपुर और खेजुरी पुलिस ने दिखाया जबरदस्त उत्साह

सिकंदरपुर, बलिया: आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत मेरी माटी-मेरा देश और हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर रविवार को थानाध्यक्ष खेजुरी बीपी पांडे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। खाकी वर्दी में दर्जनों पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लेकर जब सड़क पर उतरे तो आजादी की लड़ाई और आजादी की लड़ाई जैसा दृश्य जीवंत हो उठा। हाथ में तिरंगा लेकर पुलिस के जवानों ने खेजुरी, खड़सरा, बहेरी, जनुवां समेत अन्य स्थानों का भ्रमण कर आम लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा.

जगह-जगह रुककर जवानों ने स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर तिरंगा फहराने और आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों और देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को सलाम करने की अपील की। इस मौके पर उपनिरीक्षक पन्ना लाल, धर्मवीर यादव, ओपी पांडे, कांस्टेबल प्रेमचंद्र, नरेंद्र शर्मा, विनोद यादव, मान सिंह, विनय कुमार, घनश्याम यादव, अजय कुमार, मनीष यादव, राजा नरेंद्र, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - Etawah: हत्या के मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित दो लोगों को आजीवन कारावास...कोर्ट ने जुर्माना भी ठोंका

सिकंदरपुर में पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में निकली तिरंगा रैली

सिकंदरपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें पुलिस पदाधिकारी, सिपाही, महिला सिपाही व होम गार्ड के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तिरंगा यात्रा थाना परिसर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए बस स्टेशन चौराहे पर समाप्त हुई। भ्रमण के दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल जवान हाथों में तिरंगा लेकर 'मेरी माटी, मेरा देश', वंदे मातरम और 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे. थाना प्रभारी दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी रवींद्र पटेल, चौकी प्रभारी मालदह शिवमूर्ति तिवारी, उपनिरीक्षक वरुण कुमार, तुलसी प्रसाद, रुद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल शिव प्रवेश पांडे, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल विजय यादव, रविंदर यादव ,तिरंगा यात्रा में मदन। कुमार सोनू, महिला सिपाही प्रियंका शैलज, खुशबू व होम गार्ड के जवान व चौकीदार शामिल थे.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत, 24 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज Building Collapes in Lucknow: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत, 24 लोगों का अस्पताल में चल रहा इलाज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में शनिवार शाम एक तीन मंजिला इमारत गिरने से  पांच लोगों...
हरदोई: भाभी के साथ घर से निकला था युवक, खेत में मिला शव, महिला भी लापता
एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software