विशाल गड़हा महोत्सव एवं सामूहिक विवाहोत्सव : 27 जनवरी को पावर स्टार पवन सिंह समेत कई कलाकार जमायेंगे रंग

बलिया। गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित विशाल गड़हा महोत्सव एवं सामूहिक विवाहोत्सव कार्यक्रम 27 जनवरी 2024 को भरौली गोलंबर के विशाल मैदान में प्रातः 11 बजे से होगा। आयोजन को भव्यता देने की तैयारी अंतिम चरण में है। समारोह का उद्घाटन सुबह 11 बजे जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा होगा। इसमें पावर स्टार पवन सिंह, भरत शर्मा, अरविंद अकेला कल्लू, अजीत आनंद, गोलू राजा, गुंजन सिंह के अलावा अभिनेत्री डिम्पल सिंह, आस्था सिंह, गायिका अनुपमा यादव, सोना सिंह, शिवानी सिंह, अनुभा राय, अजित आनंद, शनि पांडेय, अवधेश मिश्रा, मनन गिरी, आलोक कुमार, जय प्रकाश जिद्दी जैसे दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी एवं गड़हा विकास मंच के अध्यक्ष चंद्रमणि राय ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में समारोह की पूरी जानकारी दी। मंच के अध्यक्ष ने बताया कि कुल 21 जोड़ों की शादी होगी। विवाह की विधियां 26 जनवरी से ही प्रारम्भ हो जाएंगी। शुक्रवार को हल्दी आदि की रस्म के बाद 27 जनवरी को विवाह प्रारम्भ होगा।

यह भी पढ़े - पुलिस मुठभेड़ में प्रधानाचार्य हत्याकांड के दो बदमाश गिरफ्तार, एक को लगी गोली

पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन प्रदेश सरकार के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त व नीरज शेखर, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अनिल राजभर, खेल मंत्री गिरीश यादव, मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी आदि शामिल होंगे। इस दौरान गायक व अभिनेता गोपाल राय, महासचिव विजेन्द्र राय, रियाजुद्दीन आदि थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software