महावीरी झण्डा जूलूस : 30 अगस्त को बलिया में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, रूट चार्ट देखकर ही निकले घर से

Ballia News : महावीरी झण्डा जूलूस 30 अगस्त को बलिया में निकलेगा। इसको देखते हुए बलिया प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को परिवर्तित करते हुए रूट चार्ट जारी किया है, ताकि किसी गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत न हो।

दुबहड़ : बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 30-08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही की तरफ जायेंगे।

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़: पत्नी की हत्या के दोषी को उम्रकैद, अर्थदण्ड

बाँसडीहरोड : रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीहरोड के पास 30.08.2023 समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना  की तरफ जाना चाहते हैं, तो शंकरपुर तिराहे से सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं की तरफ जायेंगे।

हनुमानगंज : सिकन्दरपुर, सुखपुरा से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास 30.08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर, सुखपुरा से आने वाले वाहन दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाना चाहते है, तो बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेंगे। यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही की तरफ जायेंगे।

फेफना तिराहा : रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास 30.08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया, हल्दी, बाँसडीह व सिकन्दरपुर की तरफ जाना चाहते हैं, तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

अगरसण्डा : गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास 30.08.2023 को समय 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं, तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए गन्तव्य को जायेंगे।

नोट- जो भी भारी वाहन प्रातः 08:00 बजे से पहले शहर के अन्दर प्रवेश कर चुके होंगे एवं शहर में विभिन्न प्रयोजन से माल आदि को दिन में अनलोड कर खाली हो जाते है। शाम को 16.:00 बजे से ऐसे वाहनों को शहर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। वह उसी स्थान पर जूलुस समाप्ति तक यथावत बने रहेंगे।

महावीरी झण्डा जुलूस के पर्व पर चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा की रुट व्यवस्था

रुट नं. 1 : बहादुरपुर, कुंवर सिंह चौराहा व टीडी कालेज चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया, दो पहिया, ई-रिक्शा वाहन ओवरब्रिज होते हुए जगदीशपुर तिराहा, सदर अस्पताल से वापस ओवरब्रिज, टीडी कालेज चौराहा से बहादुरपुर होते हुये अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे।

रुट नं. 2 : माल्देपुर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा वाहन चित्तूपाण्डेय चौराहे पर सवारी उतार कर गड़वार तिराहे रोडवेज बस स्टैण्ड से होते हुये अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे।

रुट नं. 3 : कदम चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया, दो पहिया, ई-रिक्शा वाहन मालगोदाम तिराहे से वापस सतीशचन्द्र कालेज, जापलिनगंज,भृगु आश्रम होते हुए अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे।

रुट नं. 4 : तिखपुर मण्डी, एनसीसी तिराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया, दो पहिया, ई-रिक्शा वाहन मिड्डी चौराहा, महुआ मोड से गडवार तिराहा होते हुए टीडी चौराहा, कुंवरसिंह चौराहा से वापस एनसीसी तिराहा, तिखमपुर मण्डी जायेंगे।

ध्यान रहे : महावीरी झण्डा जुलूस के पर्व पर शहर में बैरियर क्रमशः मालगोदाम तिराहा, चित्तूपाण्डेय चौराहा व विजयीपुर तिराहा रहेगा, जहाँ से चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया व ई-रिक्शा वाहनों का आवागमन समय 16.00 बजे से पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

नोट : आपातकालीन वाहनों यथा एम्बुलेन्स, फायरटेन्डर व विशेष अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software