लोकनायक जेपी जयंती : 500 मीटर लम्बे राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्कूली बच्चो ने निकाली प्रभातफेरी

बैरिया, बलिया : जनेऊ तोड़ो अन्दोलन के अगुआ व संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण  की 122वीं जयंती पर जयप्रकाश नगर स्थित जेपी ट्रस्ट पर शुक्रवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने 500 मीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज को लेकर गांव में प्रभात फेरी की। जयप्रकाश नारायण अमर रहे, माहात्मा गांघी अमर रहे के नारे लगाए। साथ ही उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जेपी के परिजन विवेक प्रसाद, डॉक्टर कौशल सिंह, श्रीमती पूजा सिन्हा,संजय,आदित्य, अक्षय, शांतनु के अलावा एमएलसी रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू के प्रतिनिधि उनके पुत्र उत्कर्ष सिंह, अनिरुद्ध सिंह, तेजा सिंह, धनंजय कुमार, शिवाधार सिंह, रजनीकांत प्रसाद, ज्ञानेंद्र वर्मा आदि ने जेपी के प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों में मिष्ठान वितरण किया गया। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने आगंतुकों को प्रति आभार प्रकट किया

यह भी पढ़े - बदायूं: रामलीला में हरियाणवी डांस, लाठी फटकारकर पुलिस ने तितर-बितर की भीड़

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software