- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, युवक समेत पांच बंदरों की मौत; दो महिलाएं झुलसीं
बलिया में बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली, युवक समेत पांच बंदरों की मौत; दो महिलाएं झुलसीं
रसड़ा, Ballia News: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। अलग-अलग गिरी आकाशीय बिजली से जहां एक युवक की मौत हो गयी.
रसड़ा, Ballia News: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। अलग-अलग गिरी आकाशीय बिजली से जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो महिलाएं झुलस गयीं. दोनों झुलसी महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
उधर, कैलीपाली गांव में सपा नेता बंधु गोंड के दरवाजे के पास पीपल के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ पर बैठा बंदरों का झुंड गंभीर रूप से झुलस गया। यहां पांच बंदरों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने सभी मृत बंदरों को गड्ढा खोदकर दफना दिया। बताया कि आकाशीय बिजली से मारे गए बंदरों की सूचना इलाके के लेखपाल और पुलिस को दी गई, लेकिन कोई नहीं आया।
कुरेम गांव में खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से उषा देवी (35) पत्नी जनार्दन और बसंती देवी (30) पत्नी संजय झुलस गईं। दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले जाया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है.