बलिया: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मचा कोहराम

Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित मुख्य सड़क पर निर्माणाधीन भवन में रविवार की सुबह काम कर रहे एक मजदूर की मौत हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतक के परिवार में करूण-क्रंदन व चीत्कार मचा है। 

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मीरनगंज निवासी अभिमन्यु चौहान (30) पुत्र ओमप्रकाश चौहान अपने अन्य साथियों के साथ निर्माणाधीन मकान में कार्य के दौरान ढलाई मशीन की ऊंचाई को बढ़ाने के लिए पाइप चढ़ा रहा था, तभी पाइप हाईटेंशन तार से स्पर्श कर गया और करेंट की चपेट में आने से वह झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा। अन्य मजदूरों ने उसे सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े लिफ्ट मांगकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software