कुशवाहा सभा बलिया : जिलाध्यक्ष बने पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़े लाल मौर्य, राजकुमार वर्मा महामंत्री निर्वाचित

बलिया : जिला कुशवाहा सभा बलिया की कार्यकारणी का चुनाव रविवार को जिला कुशवाहा छात्रावास परिखरा के प्रांगण में सकुशल सम्पन्न हो गया। इसमे जिलाध्यक्ष पद पर  इंजीनियर पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ेलाल मौर्य 25 वोट पाकर विजयी घोषित हुए। इनके प्रतिद्वन्दी बाबू राम वर्मा को 15 वोटो से ही संतोष करना पड़ा।

IMG-20240331-WA0052

यह भी पढ़े - यूपी में भीषण Road Accident : तेरहवीं से लौट रही मैक्स से बस की टक्कर, 15 लोगों की मौत

महामंत्री पद के लिए राजकुमार वर्मा 22 वोट पाकर विजयी घोषित हुए, जबकि इनके प्रतिद्वन्दी अरुण कुमार को 18 मत मिला। 24 वोट पाकर परमिश कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए, जबकि इनके प्रतिद्वन्दी अखिलेश वर्मा को 16 मत मिला। वहीं, जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश वर्मा व आय व्यय निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा को निर्विरोध चुना गया।

निर्वाचन अधिकारी ने जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित किया, कुशवाहा भवन में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। लोगो ने एक दूसरे को बधाईया दी। निर्वाचन अधिकारी रघुनाथ वर्मा व सहायक निर्वाचन रामजी वर्मा की देखरेख में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो एक बजे तक चला। मतगणना 30 मिनट के अंदर समाप्त हो गई। परिणाम की घोषणा के साथ ही भृगु बाबा के जयकारे के साथ ही विजई प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। 

ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा जिम्मेदारी : अध्यक्ष

नव निर्वाचित अध्यक्ष बड़ेलाल मौर्य ने कहा कि आज मुझे कुशवाहा समाज ने जो जिम्मेदारी सौपी हैं, उसे ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। समाज में बिना भेद भाव के आप सभी बन्धुओ के सहयोग से जिला कुशवाहा सभा के मान सम्मान को बढ़ाने का काम करते रहेंगे।

इनकी रही मौजूदगी

निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनायक मौर्य, हीरालाल वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील मौर्य, पूर्व मंत्री परमात्मा वर्मा, श्रीभगवान वर्मा, बलजीत कुशवाहा, प्रधान मनोज मौर्य, गणेश जी वर्मा, गोपाल जी वर्मा, नरेंद्र वर्मा, रामजी वर्मा, रामनाथ वर्मा, चंद्रबली वर्मा, परशुराम वर्मा, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष सुधीर मौर्य सहित सभी 40 डिलीगेट व जिला प्रतिनिधि, जिला युवा अध्यक्ष व जिला युवा मंत्री सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software