बलिया के बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाला मामले में कोटेदार गिरफ्तार, 60 लाख का घोटाला

बलिया: बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले के आरोपी तत्कालीन कोटेदार रियाज अहमद को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा की वाराणसी इकाई ने गिरफ्तार कर लिया.

बलिया: बहुचर्चित खाद्यान्न घोटाले के आरोपी तत्कालीन कोटेदार रियाज अहमद को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा की वाराणसी इकाई ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

बलिया जिले के चर्चित खाद्यान्न घोटाले के आरोपी तत्कालीन कोटेदार रियाज अहमद को आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) की वाराणसी इकाई ने 26 जून को बलिया जिले के ग्रामसभा चड़वा-बरवा सिकंदरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। कोटेदार रियाज अहमद सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चड़वा बरवा गांव का निवासी है। उसके खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़े - बलिया से जुड़े मामले में भारत नौजवान क्रांति सभा ने ADG वाराणसी जोन को किया सम्मानित

जानिए पूरा मामला 

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना का क्रियान्वयन केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2006 के मध्य जनपद बलिया में किया गया था। इस कार्यक्रम को उचित एवं सुचारु रूप से संचालित करने हेतु जनपद के शीर्ष अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। योजना के तहत जिले के विभिन्न गांवों में मिट्टी, नाली निर्माण, फुटपाथ निर्माण, पटरी मरम्मत कार्य, लिंक रोड निर्माण, पुलिया निर्माण कार्य आदि के लिए झमिका का चयन किया जाना था। घोटाले की जांच में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, वाराणसी ने पाया कि जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व कोटेदारों की मिलीभगत से भुगतान आदेश, मास्टर रोल में फर्जीवाड़ा कर केंद्र सरकार के निर्देशों का उल्लंघन किया गया। कार्य योजना फाइलों पर खाद्यान्न वितरण रजिस्टर। मामले को गंभीरता से लेते हुए इस योजना में अनियमितता कर फर्जीवाड़ा किया गया है. मजदूरों का चयन भी मनमाने ढंग से किया गया और मास्टर रोल में दर्शाये गये मजदूरों के नाम व पते भी फर्जी पाये गये. इस मामले में जिले के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा ग्राम प्रधानों व कोटेदारों की मिलीभगत से मानक के अनुरूप कार्य न कराकर करीब 60 लाख रुपये का सरकारी खाद्यान्न गबन कर लिया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल इस मामले में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए मुख्यालय ईओडब्ल्यू उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में श्री डी. प्रदीप कुमार पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू सेक्टर याबारांसी की टीम गठित की गई है। अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी। निर्मित किया गया था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software