बलिया में अवैध शराब के साथ दरोगा गिरफ्तार

बलिया : शहर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जमुआ बंधे के पास घेराबंदी कर न सिर्फ अवैध शराब लदी कार बरामद किया, बल्कि शराब तस्कर रवि किशन पराशर पुत्र स्व. पशुपति नाथ (निवासी मिश्रवलिया, पोस्ट जलालपुर, थाना जलालपुर, सारन, छपरा बिहार) को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तस्कर  को चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त  बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। 

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक राजू कुमार मय हमराह कां. मनोज कुमार, क्रिमिनल मॉनिटर टीम के हेड कां. दुर्गा यादव, कां. पुनीत चौरसिया व विजय राय के साथ देखभाल क्षेत्र के जमुआ बांध चाभी घाट के पास मौजूद थे। पुलिस टीम को जरिए मुखबीर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कार में अवैध शराब लेकर जीवन ज्योति अस्पताल की तरफ से आ रहा है।

यह भी पढ़े - बहराइच: कैसरगंज मे धूमधाम से मनायी गयी महर्षि बाल्मीकि जयन्ती

सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा जमुआ बंधे पर घेराबन्दी कर वाहन सं. बीआर 07 पीए 8007 महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा को रोककर जांच किया, जिस पर नाजायज शराब व बीयर लदा था। कार चालक रवि किशन पराशर पुत्र स्व. पशुपति नाथ को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि वह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। पुलिस ने धारा 60 (1)/ 72 आबकारी अधिनियम में पाबंद कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software