बलिया में चोरों ने चटकाया शराब दुकान का ताला, फिर किया ऐसा काम कि न खुले राज

बैरिया, बलिया : बैरिया पुलिस चौकी से 100 मीटर दूरी पर अवस्थित कुँवर कटरा में स्थापित सरकारी देशी शराब के दुकान का बुधवार की रात ताला तोड़कर अज्ञात चोर 10 हजार रुपये नगद व पांच पेटी देशी शराब चुरा ले गए। यही नहीं, चोर दुकान में लगे शीशी टीवी कैमरे का हाड डिस्क भी खोल ले गए।

उक्त देशी शराब की दुकान पर काम करने वाले मनोज व हरेन्द्र सिंह ने बताया कि रात को 10 बजे रोज की भांति दुकान बंद कर कमरे में सोने चले गए।सुबह आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ है। कैसबाक्स का ताला भी टूटा हुआ है।10 हजार रुपये और पांच पेटी शराब पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।शीशी टीवी कैमरे का हाड डिस्क भी चोर सबूत मिटाने के लिए लेते गए। घटना की लिखित सूचना बैरिया पुलिस को दे दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बैरिया पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी रात में बाजार में गश्त नही कर रहे है।

यह भी पढ़े - बलिया में विवाहिता की तहरीर चार नामजद, बड़ी संगीन हैं आरोप

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software