बलिया में लेखपाल को मोबाइल पर मिली गोली मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Ballia News : बांसडीह तहसील क्षेत्र अंतर्गत सहतवार व सेरिया गांव के लेखपाल अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गाली देते हुए दो दिनों के भीतर तहसील परिसर में घुसकर गोली मारने की धमकी दी हैं। मोबाइल पर धमकी देते हुए कहा कि दीपावली से पहले तुम्हारी मौत तय है। फोन पर बांसडीह तहसील के दो अन्य लेखपाल का नाम लेकर भी धमकी दिया।

धमकी से भयभीत लेखपाल ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। लेखपाल ने पुलिस को बताया कि उन्हें क्षेत्र में प्रवर्तनशील रहना पड़ता है। ऐसे में उनमें काफी भय व्याप्त है। मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े - बलिया में अभी-अभी भीषण Road Accident, युवक की मौत ; साथी गंभीर

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software