- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में भीषण सड़क हादसा: झोपड़ी में घुसकर पलटा बेकाबू ट्रक, पिता की मौत; बेटा रेफर
बलिया में भीषण सड़क हादसा: झोपड़ी में घुसकर पलटा बेकाबू ट्रक, पिता की मौत; बेटा रेफर
रामगढ़, बलिया न्यूज : बलिया से बैरिया की ओर सीमेंट ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक रविवार तड़के बेकाबू होकर झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया।
रामगढ़, बलिया न्यूज : बलिया से बैरिया की ओर सीमेंट ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक रविवार तड़के बेकाबू होकर झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। इससे बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी देव प्रकाश सिंह (58) पुत्र झोपड़ी में सो रहा था. पदुम देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका 25 वर्षीय पुत्र राहुल ट्रक में फंसा रह गया। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने पोकलेन की मदद से ट्रक में फंसे राहुल को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना में एक गाय और एक बछड़े की भी मौत हो गई है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। श्रीनगर गांव में मातम पसर गया है।
सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने पोकलेन की मदद से ट्रक के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। देव प्रकाश सिंह की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल राहुल को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना से देव प्रकाश सिंह की पत्नी सुशीला, बेटी रंजना सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। देव प्रकाश सिंह गायों की देखभाल कर किसी तरह अपनी आजीविका चला रहे थे। देव प्रकाश और उसके मवेशियों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।