बलिया में भीषण सड़क हादसा: झोपड़ी में घुसकर पलटा बेकाबू ट्रक, पिता की मौत; बेटा रेफर

रामगढ़, बलिया न्यूज : बलिया से बैरिया की ओर सीमेंट ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक रविवार तड़के बेकाबू होकर झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया।

रामगढ़, बलिया न्यूज : बलिया से बैरिया की ओर सीमेंट ले जा रहा तेज रफ्तार ट्रक रविवार तड़के बेकाबू होकर झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया। इससे बैरिया थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी देव प्रकाश सिंह (58) पुत्र झोपड़ी में सो रहा था. पदुम देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनका 25 वर्षीय पुत्र राहुल ट्रक में फंसा रह गया। करीब आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने पोकलेन की मदद से ट्रक में फंसे राहुल को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना में एक गाय और एक बछड़े की भी मौत हो गई है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। श्रीनगर गांव में मातम पसर गया है।

बता दें कि कटान पीड़ित देव प्रकाश सिंह के परिजन शनिवार की रात खाना खाकर सो रहे थे। बलिया से सीमेंट ले जा रहा ट्रक सुगरछपरा ढाले से 10 मीटर आगे अनियंत्रित होकर देव प्रकाश सिंह की झोपड़ी में जा घुसा और पलट गया। इससे झोपड़ी में सो रहे देव प्रकाश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पुत्र राहुल कुमार सिंह ट्रक के नीचे फंस गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। चीख पुकार सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े। पहले तो ट्रक में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

यह भी पढ़े - बलिया : भेड़िनाला में डूबने से बालक की मौत, मचा कोहराम

सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने पोकलेन की मदद से ट्रक के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। देव प्रकाश सिंह की मौत हो गई थी। गंभीर रूप से घायल राहुल को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। इस घटना से देव प्रकाश सिंह की पत्नी सुशीला, बेटी रंजना सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। देव प्रकाश सिंह गायों की देखभाल कर किसी तरह अपनी आजीविका चला रहे थे। देव प्रकाश और उसके मवेशियों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान एडेड स्कूलों में 22 से अधिक फर्जी नियुक्तियां, DIOS ने रोका वेतन ; लगभग 2 करोड़ हो चुका है एरियर भुगतान
मऊ : प्रबंधक और तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की मिली भगत से जिले के माध्यमिक विद्यालयों में पिछले एक वर्षों...
बलिया : नहीं रहे पं. सुधाकर मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व कलराज मिश्र से था गहरा रिश्ता ; जानिए जनसंघ से भाजपा तक इनका राजनीतिक सफर
बलिया : त्यागपत्र व नियुक्ति, वेतन, पेंशन तथा ग्रेज्युटी भुगतान के मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, एक की मौत 
महिमा फिजियोथेरेपी क्लीनिक में मरीजों को दी जा रही फिजियोथेरेपी की बेहतर सुविधा
Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software