- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में पेंशनर दिवस पर वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान, समस्याओं का समाधान
बलिया में पेंशनर दिवस पर वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान, समस्याओं का समाधान
बलिया: गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में मंगलवार को आयोजित पेंशनर दिवस के अवसर पर जनपद के पेंशनरों की समस्याओं का समाधान किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पेंशनरों को अधिकारियों द्वारा फूल एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने की। कार्यक्रम में समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने आहरण-वितरण अधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशनरों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। लंबित पेंशन मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे द्वारा कोषागार कर्मचारियों संग पेंशनरों, आहरण-वितरण अधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों का फूल व तिलक लगाकर स्वागत करने से हुई। इस मौके पर सहायक कोषाधिकारी धर्मनाथ गोस्वामी, लेखाकार फखरे आलम, कोषागार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, मंत्री राजेंद्र प्रकाश, मुख्य रोकड़िया अरुण कुमार वर्मा, रोकड़िया रामचंद्र राम, उपरोकड़िया रमेश, सरोज कुमार आजाद समेत कोषागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कोषागार संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने किया, जबकि वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दुबे ने पेंशनर दिवस की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।