- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Green Field Expressway : बलिया के इस इलाके में उठी अंडरपास पुल की मांग
Green Field Expressway : बलिया के इस इलाके में उठी अंडरपास पुल की मांग
बैरिया, बलिया : टोला शिवनराय और इब्राहिमाबाद के बीच पक्की सड़क पर यातायात जारी रखने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना द्वारा अगर अंडरपास पुल का निर्माण इब्राहिमाबाद में नहीं कराया गया तो लोगों को तमाम दिक्कते होगी। इसको लेकर मांग उठनी शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग से अवगत करा दिया है।
आराजी संख्या 3472 व 3497 के बीच ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना द्वारा एक अंडरपास पुल का निर्माण कराना अति आवश्यक है, ताकि इस सड़क के अस्तित्व को बचाया जा सकें। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय नागरिकों में जहां बहुत प्रसन्नता और उत्साह दिखाई देता था, वह इब्राहिमाबाद वाली सड़क के बन्द हो जाने से मायूसी और आक्रोश में बदल गया है।
इस समस्या को लेकर विभिन्न गांवों के सैकड़ो लोगो द्वारा सम्बंधित विभाग और उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अगर पक्की सड़क पर विभाग द्वारा अंडरपास पुल का निर्माण नहीं कराया जाता है तो हजारों लोगो द्वारा निर्माण कार्य को बाधित कर जनांदोलन चलाया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, शैलेश सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, धनंजय सिंह सहित दर्जनों लोगों के नाम शामिल है।