- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में पुल के नीचे मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलिया में पुल के नीचे मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
बलिया: जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के जनेश्वर सेतु के नीचे गंगा किनारे गुरुवार को 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
बलिया: जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के जनेश्वर सेतु के नीचे गंगा किनारे गुरुवार को 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने की कोशिश में जुट गई. इलाके के लोगों द्वारा शव की पहचान करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. शव की पहचान न हो पाने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
शव बहकर आने की आशंका
पुलिस द्वारा शवों की फोटो अलग-अलग ग्रुप आदि में डालकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। चौकीदार की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस सूचना दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। लोगों ने अनुमान लगाया कि संभवत: शव को कुत्ते गंगा नदी से खींच कर नदी के किनारे ले आये होंगे और शव कहीं आसपास से यहां आ गया.