- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- मौनी अमावस्या के पूर्व संध्या पर हुई गंगा घाट की साफ सफाई
मौनी अमावस्या के पूर्व संध्या पर हुई गंगा घाट की साफ सफाई
रामगढ़ बलिया। गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के बैनर तले प्रांत गंगा वाहिनी प्रमुख अर्जुन साह के नेतृत्व में मौनी अमावस्या के पूर्व संध्या पर हुकुम छपरा गंगापुर गंगा घाट की साफ सफाई की गई इस अवसर पर गंगा वाहिनी प्रांत प्रमुख ने गंगा स्नान करने आए स्नानार्थियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि मां गंगा हम सभी की मां है और मां गंगा है तो हम सब हैं । यह परम सौभाग्य है कि हम लोग मां गंगा के पावन तट पर जन्म लिए हैं देखने में यह आता रहा है कि मां गंगा के पावन तट पर स्नान करने आई माताओं बहनों एवं युवा वर्ग स्नान करने के बाद अपना पुराना वस्त्र मां गंगा के घाट पर ही छोड़कर चले जा रहे हैं साथ ही पूजा की अवशिष्ट सामग्री कूड़ा कचरा मां गंगा के घाट पर ही छोड़ कर चले जा रहे हैं ।
खासकर माताओं बहनों से अपील है कि आप लोग भाव भक्ति में विशेष रूप से लगी रहती है आप लोग घाट पर कहीं भी गंदगी दिखे तो उसको साफ करें दूसरों को भी गंदा न करने दे इससे मां गंगा का घाट स्वच्छ रहेगा तभी हम शांतिपूर्ण मां गंगा का स्नान ध्यान कर सकेंगे और इसका पूण्य फल भी मिलेगा । घाट संगरक्षक अवनींद्र ओझा पप्पू ने कहा कि मां गंगा मोक्षदायिनी है और हम लोग मोक्षदाययनी के तट पर आकर गंदगी फैलाते हैं जो बहुत ही निंदनीय है कोई भी सरकार चाहे कितना भी धन खर्च कर ले लेकिन जब तक जन जागरूकता नहीं बढ़ेगी तब तक मां गंगा स्वच्छ नहीं होगी ।
वहीं जिला वाहिनी गंगा प्रमुख सोनू गुप्ता ने कहा कि मां गंगा हम सब की मां है तो हम सब का यह कर्तव्य बनता है की मां गंगा को मैली होने से बचाए। इस मौके पर घनश्याम पांडेय ,कृष्ण यादव, रोहित श्रीवास्तव, राजन प्रसाद, भगवान दास गुप्ता,धीरेंद्र सिंह,सम्राट शर्मा हरी, अवनीश पांडेय ,भरत सिंह, राजकुमार उपाध्याय, आत्मानंद सिंह, सहित सभी गंगा समग्र के सदस्य व गंगा भक्ति उपस्थित रहे