बलिया में जेई, लाइनमैन, ठेकेदार समेत चार पर FIR करंट लगने से छात्र नेता की हुई थी मौत, साजिश व हत्या का आरोप।

Ballia News: बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में छात्र नेता की करंट लगने से मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर जेई, लाइनमैन, ठेकेदार व पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Ballia News: बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में छात्र नेता की करंट लगने से मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर जेई, लाइनमैन, ठेकेदार व पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घर की बालकनी से सटी एचटी लाइन खींचने से छात्र नेता की मौत हो गई। यह आरोप छात्र नेता के पिता रमेश दुबे ने लगाया है. उसने जेई मनोज वर्मा, लाइनमैन संतोष राय, ठेकेदार ईश्वर दयाल पांडेय व पड़ोसी बृजमोहन उपाध्याय के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद कार्रवाई हुई।

निधरिया निवासी रमेश दुबे ने आरोप लगाया कि मेरे घर के पश्चिम दिशा में गली का रास्ता है। उस सड़क के पश्चिम में बृजमोहन उपाध्याय का घर है। बिजली विभाग का 11 केवी का तार घर के ऊपर से जाता था, जो मेरे घर की छत से करीब 11 फीट दूर था। पड़ोसी बृजमोहन उपाध्याय, जेई मनोज वर्मा, लाइनमैन संतोष राय व बसंतपुर निवासी ठेकेदार ईश्वर दयाल पांडेय ने साजिश व साजिश के तहत मेरी बालकनी के पास तार खींचा.

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस ने खोली 28 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

ठेकेदार ईश्वर दयाल पांडेय ने पड़ोसी के घर के ऊपर से जा रहे 11 केवी के तार व पोल को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के हटा कर घर के पास वाली बालकनी के पास रख दिया. इससे मेरे बेटे मनन दुबे की गत 14 जनवरी को छत पर करंट लगने से मौत हो गई। आरोपियों ने साजिश रचकर हत्या करने के लिए तार ट्रांसफर कर दिया था। फेफना थाना प्रभारी राकेश रोहन ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software