बलिया में बाढ़ : बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को इन विन्दुओं पर किया अलर्ट, बोले...

बलिया : जनपद में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ( BSA) मनीष कुमार सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसी भी स्कूल में कक्षाएं संचालित न की जाय। सभी खंड शिक्षा अधिकारी जिला प्रशासन के सम्पर्क में रहे और बगैर अनुमति मुख्यालय न छोड़े। 

बीएसए ने कहा है कि बाढ़ से जनपद की सदर, बैरिया, बिल्थरारोड, सिकन्दरपुर व बांसडीह तहसील क्षेत्र का कुछ हिस्सा प्रभावित है। ऐसे में बाढ़ से प्रभावित किसी भी विद्यालय में कक्षाएं संचालित करना ठीक नहीं है। ध्यान रहे कि, विद्यालय का अभिलेख भी सुरक्षित कर लिया जाय। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावित स्कूलों पर नजर रखने के साथ ही जिला प्रशासन से सम्पर्क बनाये रखे। यह आपदा का समय है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। 

यह भी पढ़े - फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर 14447 पर 72 घण्टे के अन्दर अपनी शिकायत दर्ज करायें

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software