बलिया : एसडीएम की छापेमारी में अनुपस्थित मिले पांच कर्मचारी, हुई यह कार्रवाई

बैरिया, बलिया : शासन के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति जांचने के क्रम में उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी बैरिया के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल विकास अधिकारी सहित पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये।

अनुपस्थित पाए गये सभी कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति करते हुए उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र  प्रेषित किया है। उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार अचानक बाल विकास कार्यालय बैरिया का सच देखने पहुंच गये। लेकिन बाल विकास अधिकारी राकेश कुमार यादव, रामकुमार कनिष्क सहायक, शांति ओझा मुख्य सेविका, चंदा देवी मुख्य सेविका व भानु सिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

यह भी पढ़े - Kanpur News: आईडीएच में 12 बेड का स्वाइन फ्लू वार्ड बना...ऑक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की व्यवस्था

उपजिलाधिकारी ने बाल विकास अधिकारी राकेश कुमार यादव से टेलीफोन पर बात कर गैरहाजिर होने के बारे में पूछा तो बालविकास अधिकारी ने बाल विकास कार्यालय मुरली छपरा में होने की बात बताई। कहा कि मैं बैरिया और मुरली छपरा दो ब्लाकों के चार्ज पर हूं। मंगलवार को मैं मुरली छपरा आफिस में बैठा हूं। उपजिलाधिकारी ने शेष अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति कर जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया है

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software