बलिया में पिता-पुत्री गिरफ्तार... सुमित की हत्या का है आरोप

Ballia News : गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़वार कस्बा स्थित लॉज की सीढ़ी से बरामद युवक के शव मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्री को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को चालान न्यायालय किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बता दें कि गड़वार कस्बा स्थित लॉज की सीढ़ी पर मंगलवार की दोपहर गड़वार थाना क्षेत्र के बाराबान्ध निवासी सुमित कुमार यादव (19) पुत्र मुन्ना यादव का शव मिला था। सुमित बिहार में अपने किसी रिश्तेदार के कंस्ट्रक्शन में काम करता था, जो दो दिन पहले ही गांव आया था। सोमवार से सुमित लापता था, जिसका शव लॉज की सीढ़ी पर मंगलवार को मिला। उसकी बाइक भी लाज प्रांगण में ही मिली थी।

यह भी पढ़े - Retired IPS सुबेश कुमार सिंह का निधन :  68 वर्षीय आईपीएस कैंसर बीमारी से पीड़ित थे

सुमित के पिता देवेन्द्र नाथ उर्फ मुन्ना यादव पुत्र स्व. रामअशीष यादव (निवासी : बाराबांध टोला, गड़वार, बलिया) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 19 फरवरी 2024 की रात करीब 11:30 बजे किसी का फोन आने के बाद सुमित घर से निकला, फिर लौटा नहीं। खोजबीन और दोस्तों से पूछने पर भी सुमित का कही पता नहीं चला।

इसके बाद मेरी बेटी स्नेहा यादव अपनी सहेली खुशी कुमारी गुप्ता, जो मेरे लड़के का भी दोस्त है से फोन पर पूछा। खुशी कुमारी गुप्ता द्वारा बताया गया कि सुमित उसके घर के पीछे गिरा हुआ है। मृत सुमित के पिता ने तहरीर में संदेह जताया कि खुशी और उसके पिता राजेश कुमार गुप्ता ने मेरे बेटे की हत्या की है। पुलिस ने धारा 302 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर राजेश गुप्ता पुत्र अक्षयलाल गुप्ता व खुशी गुप्ता पुत्री राजेश गुप्ता (निवासीगण : कस्बा गड़वार, थाना गड़वार बलिया) को हनुमान मंदिर तिराहा फेफना बलिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल, हेड कां. संदीप यादव, कां. पवन चौरसिया, महिला कां. आरती देवी, चालक हेड कां. प्रभुनरायण यादव शामिल रहे। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software