बलिया : करंट से किसान की मौत, ट्रेन से गिरकर युवक घायल

करंट से किसान की दर्दनाक मौत

बलिया : सुखपुरा क्षेत्र के भंवरपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरे राम यादव (50) पुत्र बलराम यादव अपने खेत में पानी चला रहे थे। इसी बीच अचानक कहीं से तार कट गया था, जिसका संबंध पानी से हो गया था। खेत जब पानी से भर गया तो उसी खेत के बहते हुए पानी को रोकने के लिए खेत में उतरे किसान पानी में प्रवाहित करेंट की चपेट में आ गये और वहीं अचेत होकर गिर पड़े। लोगों ने तत्काल बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवा दिया। साथ ही उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़े - बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े लिफ्ट मांगकर बाइक और मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश

उत्सर्ग एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल

बैरिया, बलिया : बलिया छपरा रेल खण्ड पर डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस से कानपुर से छपरा जा रहे राजेश राय (30) सोमवार की सुबह मांझी बकुलहा स्टेशनों के बीच गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। साथ में यात्रा कर रहे परिजन मांझी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद पैदल आकर खून से लाथपथ राजेश राय को उठाकर बिहार के छपरा ले गए। करीब एक घंटे तक रेलवे लाइन के किनारे घायल होकर तड़पते रहे घायल को किसी ने कोई सहायता नहीं पहुंचाई। बता दे कि राजेश राय निवासी म्युनिसिपल चौक छपरा के मूल निवासी हैं।कानपुर में रहकर पान मसाला का कारोबार करते हैं। वहीं से सोमवार को घर आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजेश ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर यात्रा कर रहे थे। अचानक ट्रेन से नीचे जा गिरे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software