- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : करंट से किसान की मौत, ट्रेन से गिरकर युवक घायल
बलिया : करंट से किसान की मौत, ट्रेन से गिरकर युवक घायल
करंट से किसान की दर्दनाक मौत
उत्सर्ग एक्सप्रेस से गिरकर युवक घायल
बैरिया, बलिया : बलिया छपरा रेल खण्ड पर डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस से कानपुर से छपरा जा रहे राजेश राय (30) सोमवार की सुबह मांझी बकुलहा स्टेशनों के बीच गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। साथ में यात्रा कर रहे परिजन मांझी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद पैदल आकर खून से लाथपथ राजेश राय को उठाकर बिहार के छपरा ले गए। करीब एक घंटे तक रेलवे लाइन के किनारे घायल होकर तड़पते रहे घायल को किसी ने कोई सहायता नहीं पहुंचाई। बता दे कि राजेश राय निवासी म्युनिसिपल चौक छपरा के मूल निवासी हैं।कानपुर में रहकर पान मसाला का कारोबार करते हैं। वहीं से सोमवार को घर आ रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजेश ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर यात्रा कर रहे थे। अचानक ट्रेन से नीचे जा गिरे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।