- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 23 साल से कार्यरत फर्जी शिक्षक बर्खास्त, जन्मतिथि में 7 साल की हेराफेरी
बलिया में 23 साल से कार्यरत फर्जी शिक्षक बर्खास्त, जन्मतिथि में 7 साल की हेराफेरी
बलिया। स्कूल में 23 साल से अधिक समय से कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है.
बलिया। स्कूल में 23 साल से अधिक समय से कार्यरत बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है. स्कूल के अलग-अलग माहौल में पोज़ देकर उन्होंने अपनी जन्मतिथि में सात साल का बदलाव किया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह द्वारा मंगलवार की रात सौंपे गए सेवा समाप्ति आदेश के अनुसार रसरा क्षेत्र के जाम गांव निवासी ब्रजनाथ राम को 1 जुलाई 1999 को बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था. वह पिछले कुछ वर्षों से रसदा शिक्षा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल महाराजपुर में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पिछले एक साल से अपने ही समुदाय के श्रीराम नारायण गोंड ब्रजनाथ की डीएम और बीएसए से शिकायत कर रहे हैं।
इस उदाहरण में उनकी जन्मतिथि 1 दिसंबर, 1960 है। उन्होंने विभिन्न संस्थानों से जन्म तिथि को बदलकर इस तरह से परीक्षा दी। बीएसए के अनुसार, 1974 के उत्तर प्रदेश सेवा भर्ती नियम में कहा गया है कि एक सरकारी कर्मचारी की जन्मतिथि उनके हाई स्कूल डिप्लोमा या अन्य तुलनीय परीक्षा प्रमाण पत्र पर सूचीबद्ध मानी जाएगी। ब्रजनाथ राम ने 1972 में अमर शहीद भगत सिंह आईकेए, रसड़ा से हाई स्कूल डिप्लोमा हासिल किया था और इस सच्चाई को छिपाते हुए उन्होंने 1975 में राधामोहन संस्कृत महाविद्यालय बैरिया से अपनी जन्मतिथि में बदलाव कर प्री-माध्यमिक डिप्लोमा भी हासिल किया था। भले ही एक ही परीक्षा को दो विद्यालयों से अलग-अलग वर्षों में उत्तीर्ण करने की अवहेलना की जाती हो, फिर भी जन्मतिथि में हेरफेर करने की मनाही है।
इस परिस्थिति को देखते हुए जाहिर है कि ब्रजनाथ राम बीटीसी परीक्षा पास कर विभाग को झांसा देकर और जानकारी छिपाकर अनुचित कार्य करता रहा है. उन्हें सुनवाई का मौका दिया गया है। उनके लिए अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक या कानूनी औचित्य नहीं रह गया है।